पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज:भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने के लिये आज “आयुष्मान भव” कार्यक्रम का शुरुआत पूरे भारत में किया गया।
पढ़ें :- Raghuvinder Shokeen: कैलाश गहलोत के जाते ही रघुविंदर शौकीन की लगी लॉटरी; AAP ने बना दिया कैबिनेट मंत्री
इसी क्रम में आज नौतनवा नगर में स्थित कुँवर घनश्याम सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयुष्मान भव कैंपेन का उदघाटन नौतनवा नगरपालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यक्रम जो लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु शुरू किया है. यह सरकार की अच्छी पहल है स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करना चाहतें हैं कि योजना का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने का कार्य करें।
इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ अमित राव गौतम (MOIC),संदीप पांडेय (STLS),राजेश वर्मा (फार्मासिस्ट),संजय कुमार (फार्मासिस्ट),जितेंद्र शर्मा (LT),अमीषा विलियम (SN) एवं सभासद सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल,अनिल जायसवाल,राहुल दूबे सहित अन्य लोग उपास्थि रहें।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट