रामपुर । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान (Abdullah Azam Khan) को रविवार को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब पौने पांच बजे आजम खान को रामपुर जिला जेल (Rampur District Jail) से बाहर निकाला गया। सपा नेता आजम खान (Azam Khan) को सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में शिफ्ट कर दिया गया है तो वहीं उनके छोटे बेटे अब्दुल्लाह आजम खान (Azam Khan) को हरदोई शिफ्ट किया गया। आजम खान (Azam Khan) को जब जेल से बाहर निकालकर लाया गया तो उन्होंने कहा कि हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है।
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
#rampur #YogiAdityanath #UPPolice #AzamKhan
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को हरदोई जेल और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को सीतापुर जेल रविवार को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि पत्नी तंजीम रामपुर जेल में रहेंगी।आजम खान बोले-मेरा एनकाउंटर हो सकता है। pic.twitter.com/oqrIkuDVg5
— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 22, 2023
पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
बता दें कि बेटे अब्दुल्लाह आजम (Abdullah Azam Khan) के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान (Azam Khan) , उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने 18 अक्टूबर को 7-7 साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जिसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उन्हें रामपुर जिला जेल (Rampur District Jail) भेज दिया गया था। तब से आज तक आजम खान की पत्नी और पूर्व राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा को रामपुर जिला जेल (Rampur District Jail) में ही रखा गया था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अब्दुल्लाह को पुलिस वैन में ले जाया गया। इसके अलावा आजम खान (Azam Khan) को पुलिस की गाड़ी में लेकर जाया गया। जब आजम को पुलिस टीम ने गाड़ी में बैठने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वो सीट में बीच पर नहीं बैठेंगे बल्कि साइड सीट पर ही बैठकर जाएंगे। जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना था कि हम सुरक्षा के लिहाज से बीच में बैठने के लिए कह रहे हैं। इस पर आजम ने कहा कि आप समझिए हमारी उम्र हो चुकी है, हमारी उम्र का ही ख्याल करिए आप लोग।
सीतापुर जेल से अब्दुल्ला आजम का है पुराना नाता
सीतापुर जेल (Sitapur Jail) से सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Khan) का पुराना नाता रहा है। वह यहां करीब ढाई साल तक सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में रह चुके हैं। सपा नेता आजम खान ने अपने परिवार समेत 26 फरवरी 2020 को गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद कोर्ट में सरेंडर किया था। उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) और पत्नी डा.तजीन फात्मा भी रही थीं।
तीनों को उस वक्त सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में रखा गया था। करीब ढाई साल पहले अब्दु्ल्ला आजम सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। इससे पहले उनकी मां तजीन फात्मा रिहा हुई थीं। साथ ही सबसे बाद में 27 माह बाद सपा नेता आजम खान जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। सीतापुर जेल अब्दुल्ला के लिए पुरानी है।
पढ़ें :- बिजली कटी, एक करोड़ 91 लाख का लगा जुर्माना...जिया उर रहमान बर्क की बढ़ी मुश्किलें, सपा सांसद बोले-यह वक़्त भी गुज़र जाएगा
आजम का नया पता होगी हरदोई जेल
सपा नेता आजम खान (Azam Khan) पहली दफा हरदोई जेल (Hardoi Jail) में रहेंगे। उनका इस जेल से कोई नाता नहीं है। शासन के फैसले के बाद अब उन्हें हरदोई जेल (Hardoi Jail) में रखा जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
अकेली रह जाएंगी तजीन फात्मा
रामपुर जेल (Rampur Jail) में अपने पति और बेटे के साथ रह रहीं डा.तजीन फात्मा अब अपने पति और बेटे से दूर हो जाएंगी। शासन ने उनको रामपुर की जेल में ही रखने का फैसला लिया है।