Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बढ़े पेट्रोल के दामो को लेकर बाबा रामदेव ने दिया रिएक्शन, कहा- देश चलाने के लिए रेवेन्यू

बढ़े पेट्रोल के दामो को लेकर बाबा रामदेव ने दिया रिएक्शन, कहा- देश चलाने के लिए रेवेन्यू

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस दौरान आज योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि मुझे लगता है गवर्नमेंट को जल्द कम  कर देना चाहिए।अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा- ”गवर्नमेंट को देश चलाने के लिए रेवेन्यू चाहिए। वहीं गवर्नमेंट को लोगों का भी सोचना चाहिए कि उनकी बीपी नहीं बढ़े। ये सरकार संवेदनशील सरकार है। सरकार जल्द इस पर विचार कर सकती है।”

पढ़ें :- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके...कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

जंहा इस बात का पता चला है कि  पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला आज निरंतर 11वें दिन जारी रहने वाला है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुका है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निरंतर 11 दिनों में पेट्रोल 3.24 रुपये लीटर महंगा हो चुका है जबकि डीजल के दाम में 3.49 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। दिल्ली में आज पेट्रोल 90.19 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। वहीं एक लीटर डीजल का मूल्य  80.60 रुपये है।

Advertisement