नई दिल्ली। भारतीय पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने दिल्ली की जहांगीर हिंसा (Jahangirpuri Violence) पर ट्वीट कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज कभी दंगे नहीं करता है। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि कौन सा ‘समाज’ देश में दंगे कर रहा है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपियों से रिश्ते का दावा किया था।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने मंगलवार रात ट्वीट कर कहा कि हिंदू समाज कभी भी दंगे नहीं करता है। दंगे करने वाले समाज का नाम और समाज की पहचान सभी को है। तब उमर खालिद, शरजील इमाम, ताहिर हुसैन और अब अंसार, सलीम, इमाम शेख, दिलशाद, अहीद असलम…।”
हिन्दू समाज कभी भी दंगे नही करता है।
दंगे करने वाले समाज का नाम और समाज की पहचान सभी को है।
तब उमर खालिद, शरजील इमाम, ताहिर हुसैन और
अब अंसार, सलीम, इमाम शेख़, दिलशाद, अहीद
असलम…#DelhiRiots #KejriwalHatesHindus #जहांगीरपुरी_दिल्ली— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 19, 2022
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
बुलडोजर की कार्रवाई पर SC ने बुधवार को रोक लगा दी है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीजेपी नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने कहा कि कांग्रेसी वकील कपिल सिब्बल ने जमीयत उलेमा ए हिंद,बांग्लादेशी घुसपैठियों,हनुमान भक्तों पर गोली चलाने वाले अंसार जैसे लोगों का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहती हूं कि हमेशा आतंकवादियों का बचाव क्यों करते हो?
बुलडोजर की कार्रवाई पर SC ने रोक
लगाई।
कांग्रेसी वकील कपिल सिब्बल ने जमीयत उलेमा ए हिंद,बांग्लादेशी घुसपैठियों,हनुमान भक्तों पर गोली चलाने वाले अंसार जैसे लोगों का पक्ष रखा।मैं कांग्रेस से पूछना चाहती हूं कि हमेशा आतंकवादियों का बचाव क्यों करते हो?#SupremeCourt #Bulldozers
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 20, 2022
पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी
बीजेपी नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने कहा कि क्रोनोलॉजी समझिए। पहला टुकडे गैंग वामपंथी बृंदा करात का जहांगीरपुरी जाकर दंगाइयों को गले लगाना। दूसरा कांग्रेसी
कपिल सिब्बल का SC में दंगाइयों को बचाना और तीसरा आम आदमी पार्टी के नेताओं का दंगों में शामिल होना। दंगा करवाने और दंगाइयों को संरक्षण देने के लिए यह एक ‘गैंग’ है जो काम करती है।
#क्रोनोलॉजी समझिए
1.टुकडे गैंग वामपंथी बृंदा करात का जहांगीरपुरी जाकर दंगाइयों को गले लगाना
2.कांग्रेसी @KapilSibal का SC में दंगाइयों को बचाना
3.@AamAadmiParty के नेताओं का दंगों में शामिल होना
दंगा करवाने और दंगाइयों को संरक्षण देने के लिए यह एक ‘गैंग’ है जो काम करती है। pic.twitter.com/QPLXVsBcqU
पढ़ें :- झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी,हम BJP की नफरत और अन्याय की राजनीति कामयाब नहीं होने देंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 20, 2022
आप (AAP) के नेताओं पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाते हुए फोगाट ने कहा कि शाहीन बाग में दंगों के दौरान यह सिद्ध हो गया था। जांच पूरी होने के बाद सभी बेनकाब हो गए। उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) की जांच पूरी होने पर भी ऐसा ही होगा।
पहलवान ने इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा था कि जेएनयू के देशद्रोहियों से केजरीवाल का रिश्ता। शाहीनबाग के दंगाइयों से केजरीवाल का रिश्ता, जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) के दंगाइयों से केजरीवाल का रिश्ता। ये रिश्ता क्या कहलता है?