Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बीजेपी नेता बबीता फोगाट बोलीं- हिन्दू कभी दंगे नहीं करता,दंगाई के नाम और समाज की पहचान सभी को है

बीजेपी नेता बबीता फोगाट बोलीं- हिन्दू कभी दंगे नहीं करता,दंगाई के नाम और समाज की पहचान सभी को है

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने दिल्ली की जहांगीर हिंसा (Jahangirpuri Violence) पर ट्वीट कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज कभी दंगे नहीं करता है। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि कौन सा ‘समाज’ देश में दंगे कर रहा है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपियों से रिश्ते का दावा किया था।

पढ़ें :- Air India Express 78 flights : एयर इंडिया एक्सप्रेस 78 उड़ानें रद्द ,अचानक एक साथ छुट्टी पर गए क्रू मेंबर्स

बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने मंगलवार रात ट्वीट कर कहा कि हिंदू समाज कभी भी दंगे नहीं करता है। दंगे करने वाले समाज का नाम और समाज की पहचान सभी को है। तब उमर खालिद, शरजील इमाम, ताहिर हुसैन और अब अंसार, सलीम, इमाम शेख, दिलशाद, अहीद असलम…।”

पढ़ें :- महराजगंज में चौधरियों में 'चौधरी' बनने की लड़ाई,6 बार के सांसद पंकज चौधरी के सामने कांग्रेस की चुनौती

बुलडोजर की कार्रवाई पर SC ने बुधवार को रोक लगा दी है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीजेपी नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने कहा कि कांग्रेसी वकील कपिल सिब्बल ने जमीयत उलेमा ए हिंद,बांग्लादेशी घुसपैठियों,हनुमान भक्तों पर गोली चलाने वाले अंसार जैसे लोगों का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहती हूं कि हमेशा आतंकवादियों का बचाव क्यों करते हो?

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह

बीजेपी नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने कहा कि क्रोनोलॉजी समझिए। पहला टुकडे गैंग वामपंथी बृंदा करात का जहांगीरपुरी जाकर दंगाइयों को गले लगाना। दूसरा कांग्रेसी
कपिल सिब्बल का SC में दंगाइयों को बचाना और तीसरा आम आदमी पार्टी के नेताओं का दंगों में शामिल होना। दंगा करवाने और दंगाइयों को संरक्षण देने के लिए यह एक ‘गैंग’ है जो काम करती है।

आप (AAP) के नेताओं पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाते हुए फोगाट ने कहा कि शाहीन बाग में दंगों के दौरान यह सिद्ध हो गया था। जांच पूरी होने के बाद सभी बेनकाब हो गए। उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence)  की जांच पूरी होने पर भी ऐसा ही होगा।

पहलवान ने इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा था कि जेएनयू के देशद्रोहियों से केजरीवाल का रिश्ता। शाहीनबाग के दंगाइयों से केजरीवाल का रिश्ता, जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence)  के दंगाइयों से केजरीवाल का रिश्ता। ये रिश्ता क्या कहलता है?

Advertisement