Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लोकसभा स्पीकर को बाबुल सुप्रियो ने सौंपा इस्तीफा, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जमकर की तारीफ

लोकसभा स्पीकर को बाबुल सुप्रियो ने सौंपा इस्तीफा, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जमकर की तारीफ

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़कर हाल में ही तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने मंगलवार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला  (Om Birla) से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा देने के बाद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान वे अपनी राजनीतिक यात्रा की बात करते हुए भावुक भी हो गए।

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम

उन्होंने कहा कि वो अपना राजनीतिक जीवन भाजपा (BJP) से शुरू किया था। मैं पीएम मोदी (Pm modi), पार्टी प्रमुख और अमित शाह (Amit Shah) को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मुझमें आत्मविश्वास दिखाया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने पूरे मन से राजनीति छोड़ दी थी।

ऐसे में मैंने सोचा था कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं हूं तो मुझे अपने लिए सीट नहीं रखनी चाहिए। बता दें कि बाबुल (Babul Supriyo) टीएमसी में शामिल पहले ही हो गए थे लेकिन आज औपचारिक रूप से भाजपा (BJP) की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि, कुछ दिनों पूर्व बाबुली सुप्रियों ने भाजपा का साथ छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हो गए थे।

Advertisement