Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. बच्चन पांडे ला रहे हैं होली पे गोली,फिल्म का ट्रेलर रिलीज

बच्चन पांडे ला रहे हैं होली पे गोली,फिल्म का ट्रेलर रिलीज

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई । बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही फैंस का दिल जीतना शुरू कर दिया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  एक खूंखार गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  का यह भयानक अवतार और ट्रेलर में दिखने वाला खून-खराबा सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। ऐसे में ट्विटर पर ट्रेलर वायरल हो गया है।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार और कृति सैनन की मुख्य भूमिका है। फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर रिलीज किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा, धूम धड़ाका रंग पटाखा, आओ बना लो टोली…इस बार बच्चन पांडे ला रहे हैं होली पे गोली !! ट्रेलर में अक्षय का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म का ट्रेलर मारधाड़ और धांसू एक्शन सीन्स से भरा पड़ा है।

बता दें कि अक्षय कुमार और कृति सैनन स्टारर फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सैनन (Kriti Sanon) के अलावा इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Advertisement