‘Bad News’ trailer release: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी नई फिल्म ‘बैड न्यूज’ लेकर आ रहे हैं. इससे पहले अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म ‘गुड न्यूज’ आई थी जो कि सुपरहिट रही थी. वहीं अब विक्की कौशल उसके अपोजिट फिल्म ‘बैड न्यूज’ (The film ‘Bad News’) के साथ तैयार हैं.
पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
विक्की कौशल के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और एमी विर्क (Ammy Virk ) नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. जबकि इसके प्रोड्यूसर हैं करण जौहर. सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर भी दस्तक देगी. इसका मजा फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ले पाएंगे.
पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके बाद इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. हालांकि ओटीटी पर इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. अभी इसकी ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में कब आएगी इसकी डेट सामने आ चुकी है.