Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Bada Mangal 2023: इस दिन है वर्ष का आखिरी बड़ा मंगल, बजरंगबली भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं

Bada Mangal 2023: इस दिन है वर्ष का आखिरी बड़ा मंगल, बजरंगबली भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bada Mangal 2023: श्री राम भक्त हनुमान अतुलित बल के धाम है। मान्यता है कि हनुमान जी कृपा से रोग ,शोक, दुख, दारिद्र  भक्त के पास नहीं फटकते है। सप्ताह में मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित है। ज्येष्ठ माह माह पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते है। इस दिन पूरे धूमधाम श्री बजरंबली की पूजा अर्चना करने की परम्परा है। इस साल 30 मई 2023 को ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल है।  ऐसे में महाबली हनुमान की कृपा पाने के लिए भक्तों के पास एक और मंगलवार बचा है। इस दिन कुछ मंत्रों के जाप से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं। आइए जानते हैं हनुमान जी के कुछ चमत्कारी मंत्रों के बारे में…

पढ़ें :- Pitru Paksha 2024 : पितृ पक्ष में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का करें दान , अत्यंत शुभ और लाभकारी होता है

ऊं हं हनुमते नमः
इस मंत्र के जाप से हनुमत भक्तों को हर कष्ट और रोग से मुक्ति मिलती है। ऐसे में साल के आखिरी बड़ा मंगल पर इसका जाप जरूर करें।

मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी 
इस मंत्र का जाप रोजाना करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा बरसती है और सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्
इस मंत्र के जाप से हर प्रकार की बाधा का नाश होता है।

 

पढ़ें :- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन शॉपिंग करना माना जाता है शुभ, घर में आती है बरकत
Advertisement