Bajaj Platina 110 ABS : बजाज प्लेटिना 110 को हाल ही में एबीएस के रूप में अपडेट मिला है। इस संस्करण की कीमत 72,224 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है जो डिस्क ब्रेक संस्करण की तुलना में लगभग 3,000 रुपये अधिक महंगी है। किफायती और बेहतर माइलेज वाली टू-व्हीलर के रूप सबसे मशहूर बजाज प्लेटिना सबसे सस्ती एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है।
पढ़ें :- Kawasaki India ने भारतीय बाजार में 2025 Z H2 और Z H2 SE मोटरसाइकिल की लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स
इस बाइक में 115.45 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक से लैस है। जो 7000rpm पर 8.4bhp की पावर और 5000rpm पर 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ये बाइक 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। ये बाइक 90kmph की टॉप स्पीड ऑफर करती है। इस बजाज बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो कई जरूरी जानकारियां दिखाता है।
फ्यूल टैंक और व्हील्स: बजाज प्लेटिना 110 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा और बाइक के फ्रंट और रियर में 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। ये बाइक 200mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ उतारी गई है।