Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को बजरंग दल की धमकी, कहा-गुजरात में शो कैंसिल करो वरना इस नुकसान के लिए रहो तैयार

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को बजरंग दल की धमकी, कहा-गुजरात में शो कैंसिल करो वरना इस नुकसान के लिए रहो तैयार

By प्रिन्स राज 
Updated Date

गुजरात। स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से चर्चा में है। कॉमेडियन को गुजरात बजरंग दल (BAJRANG DAL) के द्वारा ये धमकी दी गई है। धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर गुजरात में होने वाले उनके कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया तो वो शारीरिक और आर्थिक नुकसान झेलने के लिए तैयार रहें। आपको बतां दे कि एक परफार्मेंस के दौरान इंदौर में गिरफ्तार किये जाने की वजह से मुनव्वर (MUNAVVAR) ने सुर्खियां बटोरी थी। मुनव्वर पर आरोप है कि वो अपने कॉमेडी के दौरान हिंदू धर्म पर हमला किया,अपनी कॉमेडी से हिंदू धार्मिक (HINDU RELIGON) भावनाओं को आहत किया है।

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:घरेलू विद्युत कनेक्शन पर छापेमारी,व्यापारियों में आक्रोश

अपने शो में उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं और गृह मंत्री अमित शाह(AMIT SHAH) को लेकर आपत्तिजनक बाते कही हैं। गुजरात बजरंग दल के नेता ज्वलित मेहता ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि बजरंग दल इन चीजों को लेकर सहिष्णु नहीं है। बजरंग दल को जैसे को तैसा जवाब देना आता है। हम आपसे यह शो कैंसिल करने को कह रहे हैं और अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परिणाम भुगतने को तैयार रहो। मुनव्वर ने गुजरात के डोंगरी (DONGRI) में अपने शो का ऐलान किया था। यहां से शुरुआत के बाद वह राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 1 से 3 अक्टूबर (OCTOBER) के बीच शो करेंगे।

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी
Advertisement