Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बजरंग पूनिया का कड़ा जवाब, बोले- देश के प्रति बृज भूषण की मानसिकता हुई उजागर, मेडल विनेश का नहीं 140 करोड़ भारतीयों का था

बजरंग पूनिया का कड़ा जवाब, बोले- देश के प्रति बृज भूषण की मानसिकता हुई उजागर, मेडल विनेश का नहीं 140 करोड़ भारतीयों का था

By Abhimanyu 
Updated Date

Bajrang Punia’s counter attack on Brij Bhushan Singh: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस जॉइन करने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह दोनों पहलवानों पर हमला बोल रहे हैं। बृजभूषण ने विनेश फोगाट पर बेईमानी से ओलंपिक में पहुँचने का आरोप लगाया है। साथ उन्होंने महिला पहलवान के डिसक्वालिफाई होने को भगवान दंड करार दिया है। वहीं, अब बजरंग पूनिया ने एक इंटरव्यू में बृजभूषण शरण सिंह के बयानों पर कड़ा जवाब देते हुए उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि देश के प्रति बृज भूषण शरण सिंह की मानसिकता उजागर हुई है। ये विनेश का मेडल नहीं था। ये 140 करोड़ भारतीयों का मेडल था। विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने पर जश्न मनाने वाले, क्या वो लोग देशभक्त हो सकते हैं? पूनिया ने कहा कि हम बचपन से देश के लिए लड़ रहे हैं, वो हमें देशभक्ति सिखा रहे हैं, जो लोग लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस बात का खुलासा कभी नहीं किया कि किस पहलवान के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी।

कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया ने कहा कि जो चोरी से लेकर देशद्रोह तक का हिस्ट्री शीटर है। उसकी मानसिकता उजागर हुई है।” उन्होंने आगे कहा कि बृजभूषण शरण का भाजपा समर्थन कर रही है। मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, हमने तय किया था कि हममें से कोई एक ही चुनाव लड़ेगा। अब पीएम मोदी से कोई उम्मीद नहीं है। मेरे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल करके डोपिंग चार्ज के आरोप में बैन कर दिया गया।”

पुनिया ने यह भी कहा कि विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के बाद कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया। क्योंकि, हमारे मुश्किल दौर में कांग्रेस हमारे साथ खड़ी रही। इससे पहले, यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया था कि फोगाट ने ओलंपिक मेडल जीतने का मौका इसलिए खो दिया क्योंकि भगवान ने उन्हें सजा दी है। उन्होंने फोगाट पर ओलंपिक बेईमानी का आरोप लगाया।

विनेश के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक इंटरव्यू कहा, “वह (विनेश) उस लड़की की जगह लेकर ओलंपिक में गई जिसने उसे ट्रायल में हराया था और हंगामा मचाया था। इसलिए उसके साथ जो कुछ भी हुआ वह उचित था और वह इसकी हकदार थी।” साथ ही उन्होंने पहलवानों के आंदोलन को कांग्रेस का षडयंत्र बताया है।

पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका
Advertisement