बलिया। यूपी (UP) के बलिया जिले (Ballia District) के ब्लॉक मुख्यालय (Block Headquarters) की दीवारों पर 10 रुपये की नोट लगा कर एक पर्चा चिपकाया गया है। जिसमें बीते जुलाई माह में बांसडीह कोतवाली (Bansdih Kotwali) के सामने हुई रोहित पांडेय की नृशंस हत्या का हवाला देते हुए क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह (BJP MLA Ketaki Singh) , गड़वार के भानु दुबे और छोड़हर के शुभम चौबे की हत्या करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही पुलिस को चैलेंज भी किया गया है कि उसके अंदर हिम्मत हो तो वारदात को अंजाम देने से रोक लें।
पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुखपुरा योगेंद्र सिंह (Sukhpura Police Station Incharge Yogendra Singh) का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। उसकी जांच कराई जा रही है। बता दें कि इस तरह के पर्चे पूर्व में भी ब्लॉक मुख्यालय की दीवारों समेत ग्राम सभा असेगा और बेरूआरबारी गांव में चिपकाए गए थे।
बलिया जिले के एसपी ,विक्रांत वीर (SP of Ballia District, Vikrant Veer) ने बताया कि सुखपुरा थाना (Sukhpura Police Station) क्षेत्र के बेरुआरबारी में विधायक की हत्या कराने के पर्चे मामले में थाना में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। मामले की जांच कर आरोपी तक पहुंचने में टीम लगी है।