बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के फेफना थाना क्षेत्र आमडारी गांव में सोमवार को एक युवक ने प्रेमिका के घर के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग की लपटों में दौड़ता युवक का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमडारी गांव के रहने वाले 25 साल के फैयाज अहमद का एक किशोरी से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो शादी करना चाहते थे। लेकिन लड़की के परिजन इसमें रोड़ा अटका रहे थे।
यूपी के बलिया में प्रेमी ने खुद को लगाई आग
नाबालिग प्रेमिका के घर के सामने लगाई आग
प्रेमिका से शादी करने का बना रहा था दबाव
मना करने पर खुद को किया आग के हवाले
गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
फेफना के अमदरिया गांव का मामला@Uppolice @balliapolice #CrimeNews #UttarPradesh pic.twitter.com/zzIgol6HfW— Journalist Deepika singh (@Deepikasingh043) May 27, 2025
पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी
गुजरात में काम करने वाला युवक सोमवार की रात गांव आया था। सुबह वह हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर लड़की के घर के सामने पहुंचा और परिजनों पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। वह परिजनों को पेट्रोल दिखाकर खुद को आग लगाने की धमकी देने लगा।
जब किशोरी के घरवालें उसके दबाव में नही आये तो उसने अपने शरीर पर पेट्रोल डाल लिया। माचिस से आग लगाने की कोशिश की तो परिजनों ने उसे रोकने की कोशिश की।
इसी बीच माचिस की चिंगारी पहले जमीन पर गिरी और फिर पेट्रोल पर पड़ी वहां से भड़की आग ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। युवक के कमर से ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से जलने लगा तो वह तड़प कर भागने लगा।
लपटों से घिरे युवक को देख वहां हड़कंप मच गया। किसी तरह आग बुझाई गई। आग बुझाते ही बुरी तरह से जला युवक जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में एसओ अजय त्रिपाठी का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। उनका कहना है कि युवक के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।