सोनौली महराजगंज . भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर से कोयला के नेपाल निर्यात पर रोक लगा दी गयी है। अब वही कोयला नेपाल निर्यात होगा। जिसके पास चेम्बर आफ कामर्स का सर्टिफिकेट होगा। शुक्रवार को नियम लागू होने के बाद सोनौली सीमा पर सैकड़ो वाहन आकर रुक गए है।
पढ़ें :- किसान आंदोलन का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया समर्थन, कही ये बात
शुक्रवार की सुबह से सोनौली कस्टम कार्यालय ने नेपाल जाने वाले कोयला पर रोक लगा दी है। अब वही कोयला नेपाल जा सकेगा जिसके पास चेम्बर आफ कामर्स का सर्टिफिकेट आफ ओरिजिन पाया जाएगा। इस नियम के बाद नेपाल जाने के लिए सोनौली सीमा पर पहुची सैकड़ो गाड़िया रुक गयी है।
इस सम्बन्ध में कस्टम अधीक्षक मेवा लाल ने बताया कि कोयला के निर्यात पर सर्टिफिकेट आफ ओरिजन अनिवार्य है। जिस गाड़ी का सर्टिफिकेट पाया जाएगा उसे पास किया जाएगा।