बांदा। यूपी के बांदा जिले में शुक्रवार को सरकारी शिक्षा गुणवत्ता की पोल खुल गई, जब डीएम ने एक सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण कर लिया। डीएम कोे बच्चों ने यूपी के मुख्यमंत्री का नाम नरेंद्र मोदी बता दिया। बता दें कि सरकारी स्कूल में कक्षा 5 और 6 के बच्चे शुद्ध-शुद्ध हिंदी तो लिखना दूर, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता सके।
पढ़ें :- संभल में अचानक उठे विवाद को लेकर राज्य सरकार का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, प्रशासन ने जरूरी प्रक्रिया का नहीं किया पालन : प्रियंका गांधी
डीएम ने बच्चों की क्लास के बाद टीचरों की भी जमकर क्लास लगाई और एक महीने के अंदर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। न सुधार होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है । इतना ही नहीं, डीएम ने स्कूल में नामांकन के सापेक्ष बच्चे कम होने पर भी नाराजगी जताई ।
डीएम ऑफिस से जारी प्रेस नोट जारी कर कहा कि डीएम अनुराग पटेल रास्ते से निकल रहे थे कि अचानक अतर्रा तहसील के तुर्रा गांव के प्राइमरी स्कूल में निरीक्षण करने पहुंच गए, जहां डीएम का काफिला देख स्कूल के स्टाफ में हड़कंप मच गया। डीएम ने स्कूल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षा मित्र की सैलरी रोकने के निर्देश दिए।