Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Bandra Terminus Stampede : गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए मची भगदड़; 9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

Bandra Terminus Stampede : गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए मची भगदड़; 9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

By Abhimanyu 
Updated Date

Bandra Station Stampede : दिवाली में अब कुछ दिन ही रह गए हैं, ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रहा है। इसी बीच मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है, यहां पर गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए यात्रियों में भगदड़ मच गयी। इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए। जिनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

पढ़ें :- Defamation Case : एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी अब 20 फरवरी को, गृह मंत्री अमित शाह को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर सुबह 5 बजकर 56 मिनट बजे हुआ। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ थी। ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की के दौरान यह भगदड़ मची। घायलों की पहचान शबीर अब्दुल रहमान (40), परमेश्वर सुखदर गुप्ता (28), रवींद्र हरिहर चूमा (30), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), इंद्रजीत सहानी (19) और नूर मोहम्मद शेख (18) के रूप में हुई है।

इस हादसे को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि जब से मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और रेल मंत्री को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है, तब से देश में 25 से ज्यादा बड़ी रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे शहर में जिसे उपनगरीय रेलवे कहा जाता है, देखिए वहां क्या हाल है? आप बुलेट ट्रेन, मेट्रो आदि की बात करते हैं। नितिन गडकरी हवा में बस चलाने की बात करते हैं, लेकिन आप जमीन पर हकीकत देख रहे हैं। बांद्रा में जो हुआ उसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या रेल मंत्री जिम्मेदार नहीं हैं?’

Advertisement