Bangladesh Blast : बांग्लादेश के ढाका में एक इमारत में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 7 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसके अतिरिक्त 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
पढ़ें :- Delhi Election 2025 : कांग्रेस ने दिल्ली की बाकी बची दो सीटों पर भी उम्मीदवार उतारा,इन पर लगाया दांव
स्थानीय मीडिया के हवाले से इमारत में हुए धमाके की जानकारी दी। बकौल एजेंसी कम से कम 7 लोगों की मौत हुई, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि धमाका किस वजह से हुआ? यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
इससे पहले शनिवार को बांग्लादेश के चटोग्राम के पास स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट में धमाके के बाद भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया था कि चटोग्राम के सीताकुंडा उपजिला के केशबपुर इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे ऑक्सीजन प्लांट में तेज आवाज सुनी गई जिसके बाद आग लग गई। इस दौरान दमकल की नौ गाड़ियों आग बुझाने में जुटी थीं।