Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Bangladesh PM Visit : बांग्लादेश की PM शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर, दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करेगी

Bangladesh PM Visit : बांग्लादेश की PM शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर, दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करेगी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bangladesh PM visit : पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के चार दिवसीय भारत दौरे पर नयी दिल्ली पहुंचने पर हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने अगवानी की। पीएम  शेख हसीना बांग्लादेश और भारत के बीच संबंधों को और अधिक विस्तार देने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार दिल्ली पहुंची। इस दौरे पर हसीना मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगीं , जिसके बाद दोनों पक्ष रक्षा, व्यापार और नदी.जल बंटवारे के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के उपायों की रूपरेखा पेश कर सकते हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी।

पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नई दिल्ली आगमन पर रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह यात्रा दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करेगी।

 

गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राजस्थान के अजमेर में सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जाएंगी। हसीना के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री , के अब्दुल मोमेन, वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी, रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान, मुक्ति युद्ध मंत्री एकेएम मोजम्मेल हक और प्रधानमंत्री के आर्थिक मामलों के सलाहकार मशिउर एकेएम रहमान शामिल हैं।

 

पढ़ें :- कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की कौन लेगा जगह? भारतीय मूल की अनीता आनंद भी हटीं रेस से
Advertisement