Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Bank Holiday List August: अगस्त में रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर पड़ रहे हैं ये त्योहार, बैंको में रहेगी 18 दिन छुट्टी

Bank Holiday List August: अगस्त में रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर पड़ रहे हैं ये त्योहार, बैंको में रहेगी 18 दिन छुट्टी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bank Holiday List August: अगस्त जुलाई का महीना समाप्त होने वाला है। अगला महीना अगस्त का है। इस महीने में कई त्योहार हैं, जिसके कारण बैंक भी बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपका अगले महीने बैंक में कोई काम है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, अगस्त महीने में मुहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार हैं। इन त्योहारों के दिन बैंक बंद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगस्त महीने में अलग-अलग राज्यों में 13 दिन त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे।

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?

इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश भी पड़ रहे हैं। राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। बैंकों में अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करती है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त की बैंक हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। यानी इन साप्ताहिक अवकाश को मिला कर अगस्त में पूरे 18 दिन का बैंक बैंद रहेंगे।

किस राज्य में कब रहेंगे बैंक बंद

1 अगस्तः द्रुपका शे-जी (सिक्किम में बैंक बंद)
7 अगस्तः पहला रविवार (वीकली)
8 अगस्तः मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर)
9 अगस्तः मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, अइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची)
11 अगस्तः रक्षाबंधन (सभी जगह अवकाश)
12 अगस्तः रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ )
13 अगस्तः दूसरा शनिवार (अवकाश)
14 अगस्तः रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्तः स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्तः पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर )
18 अगस्तः जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्तः जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर)
20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्तः रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्तः चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्तः रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्तः गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक )

 

पढ़ें :- Passport Ranking: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल Passport, जानें- लेटेस्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति
Advertisement