Bank Of Maharashtra SO Recruitment: सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 225 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदावर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारी वेबसाइट https://bankofmaharashtra.in/ पर विजिट कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की यह भर्ती स्केल II और III प्रोजेक्ट 2023-2024 की जा रही है।
पढ़ें :- NABARD Recruitment: NABARD ने BMO के पद पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 225 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 फरवरी 2023 तक है। आवेदन करने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए हैं। वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें, ऑफिस कैडर के कुल 29 पद इस भर्ती के लिए भरे जाने हैं, जिनके लिए निर्धारित योग्यताएं अलग-अलग हैं। उम्मीदवार पदानुसार शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। तो वहीं, इस पद पर अप्लाई करने के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपए शुल्क प्लस जीएसची देना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर दिख रहे Careers टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद Recruitment Process पर क्लिक करें और अंत में Current Openings पर जाएं।
- स्केल II & III प्रोजेक्ट 2023-24 पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के तहत रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- पद का चयन करें, आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिट कर दें और अब फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।