Bank Offers on Festive Season: दिवाली-धनतेरस के मौके पर देश के सरकारी बैंक ग्राहकों को होम लोन से लेकर कार लोन तक कई ऑफर दे रहे हैं। इन बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शामिल हैं, जिन्होंने होम लोन समेत कई प्रोडक्ट पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की है।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
सरकारी बैंकों का फेस्टिव सीजन ऑफर
पंजाब नेशनल बैंक का दीपावली धमाका 2023: पीएनबी (PNB) ने त्यौहार का लाभ लेने के लिए ‘दीपावली धमाका 2023’ के नाम से नया ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर के तहत बैंक होम लोन पर सालाना 8.4 फीसदी ब्याज और कार लोन पर 8.75 फीसदी ब्याज लेने का एलान किया है। इसके अलावा होम लोन और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज भी माफ कर दिया है। ग्राहक होम लोन को बैंक की वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं। कार लोन के लिए PNB ONE एप या PNB की वेबसाइट पर कार लोन सेक्शन पर जानकारी उपलब्ध है।
एसबीआई (SBI) के कार और होम लोन ऑफर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम और कार लोन पर 1 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 तक विशेष योजना शुरू की है। जिसके तहत एसबीआई कस्टमर क्रेडिट ब्यूरो स्कोर (CIBIL Score) का फायदा उठा सकते हैं। सिबिल स्कोर जितना ज्यादा होगा, उतना ही फायदा ग्राहकों को टर्म लोन की ब्याज दरों में मिलेगा। इसके अलावा बैंक ब्याज दरों में 0.65 फीसदी तक की छूट दे रहा है। अगर बैंक के किसी ग्राहक का सिबिल स्कोर 700 से 749 के बीच है तो उसे टर्म लोन 8.7 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर मिल जाएगा। वहीं, अगर सिबिल स्कोर 800 या उससे ज्यादा है तो उसे लोन सिर्फ 8.6 फीसदी की दर से मिल जाएगा। ऑफर से पहले ब्याज दर 9.35 फीसदी थी। साथ ही बैंक ने स्पेशल कैटेगरी के लोन पर भी योजना शुरू की हैं।
बीओबी (BOB) का फीलिंग ऑफ फेस्टिवल ऑफर: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने फीलिंग ऑफ फेस्टिवल ऑफर की शुरू की है, जो 31 दिसंबर 2023 तक वैलिड रहेगा। बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरें 8.4 फीसदी कर दी हैं और प्रोसेसिंग फीस भी माफ करने की घोषणा की है। कार लोन के लिए बीओबी के ग्राहकों को सिर्फ 8.7 फीसदी सालाना की दर से भुगतान करना होगा। साथ ही कार एवं एजुकेशन लोन पर भी बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा।