Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BANW vs INDW : बांग्लादेश ने पहली बार महिला वनडे क्रिकेट में भारत को हराया, 40 रन से मिली शर्मनाक हार

BANW vs INDW : बांग्लादेश ने पहली बार महिला वनडे क्रिकेट में भारत को हराया, 40 रन से मिली शर्मनाक हार

By संतोष सिंह 
Updated Date

BANW vs INDW : भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच ढाका में खेला गया। भारत (India) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश से बाधित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) ने 152 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) 113 रन ही बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से मैच हार गई। महिला वनडे क्रिकेट (Women’s ODI Cricket) के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया (Team India)  बांग्लादेश (Bangladesh)  से कोई मैच हारी है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: मतदान में क्रिकेटर बढ़ चढ़कर ले रहे हैं हिस्सा, सचिन-सूर्यकुमार यादव ने डाले वोट

अनुषा के रन आउट होने के साथ ही भारतीय पारी 113 रन पर सिमट गई है और बांग्लादेश (Bangladesh) ने पहली बार महिला वनडे क्रिकेट में भारत को हरा दिया है। बारिश से बाधित यह मैच 44-44 ओवर का कर दिया गया था और बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 152 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया 35.5 ओवर में 113 रन ही बना पाई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत 40 रन से यह मैच हार गई।

बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए सबसे ज्यादा 39 रन कप्तान निगर सुल्ताना ने बनाए। वहीं फरगना हक ने 27 रन की पारी खेली। भारत के लिए पहला वनडे खेल रहीं अमनजोत कौर ने चार विकेट लिए। देविका वैद्य को दो और दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला। भारत के लिए सबसे ज्यादा 20 दीप्ति के बल्ले से निकले। अमनजोत कौर और यास्तिका भाटिया ने 15-15 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए मुरफा अख्तर ने चार विकेट लिए। राबिया खान को तीन विकेट मिले। नाहिदा अख्तर और सुल्ताना खातून ने एक-एक विकेट झटके। टी20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में हार भारत के लिए चिंता का विषय है। अगले मैच में टीम इंडिया (Team India)  दमदार वापसी करने की कोशिश करेगी।

Advertisement