बरेली। बरेली जंक्शन पर जीआरपी सिपाही की सजगता से एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बच गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। बीते गुरुवार को बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कांस्टेबल चरण सिंह अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर आई तो एक महिला अपने पति व बच्चों के साथ गलत ट्रेन पर चढ़ने लगी।
पढ़ें :- Bareilly News : शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, हिंदू संगठनों में फैला आक्रोश, किया हंगामा
बरेली जंक्शन पर जीआरपी सिपाही की सजगता से एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बच गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। pic.twitter.com/cW7RwGhYc4
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 19, 2023
इसके बाद ट्रेन चलने पर हड़बड़ाहट में अपनी गोद में लिए हुए बच्चे के साथ उतरने का प्रयास किया तो अचानक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में पैर फिसलने से गोद में लिए बच्चे सहित गिर गई। जिसको कांस्टेबल चरण सिंह ने तत्परता से खींच कर जान बचाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई जीआरपी सिपाही की तारीफ कर रहा है।