Film Bastar Trailer : अदा शर्मा (Ada Sharma) बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस को द केरला स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म से पॉपुलैरिटी मिली है। उनकी फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई भी की। अब द केरला स्टोरी (The Kerala Story) की सक्सेस के बाद एक बार फिर से ये टीम नई फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म का नाम बस्तर है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। आइये जानते हैं कि ये ट्रेलर कैसा है?
पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'
ट्रेलर की बात करें तो इसमें माओवादी पार्टी (Maoist Party) को टारगेट किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे माओवादी पार्टी Maoist Party) ने अपना संगठन मजबूत किया है और वे स्थानीय लोगों की जान की दुश्मन बन गई है? बार-बार ट्रेलर में माओवादी और नक्सल जैसे नाम भी लिए जा रहे हैं। गांव के बेकसूर लोगों के साथ अत्याचार करती है और निर्दयता के साथ उन्हें मारती है। ट्रेलर में भरपूर एक्शन दिखाया गया है और ये भी दिखाया गया है कि सरकार इन माओवादी पार्टी (Maoist Party) से लड़ने के लिए क्या कदम उठाती है। इसी क्रम में अदा शर्मा (Ada Sharma) एक धाकड़ लेडी सोल्जर के रोल में दुश्मनों और उपद्रियों का सफाया करती नजर आएंगी। द केरला स्टोरी (The Kerala Story) में तो एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से फैंस का दिल जीता था अब इस फिल्म में भी ऐसा देखने को मिल रहा है कि एक्ट्रेस ने अपना पूरा एफर्ट लगाया है। ट्रेलर में कई सारे वीभत्स सीन दिखाए गए हैं।
यहां देखें ट्रेलर-
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर काफी मुखर हैं। वे लगातार फिल्म से जुड़ी डिटेल्स शेयर कर रही हैं। ट्रेलर पर फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। एक शख्स ने लिखा- गजब, दिमाग सुन्न कर दिया। एक खतरनाक सच्चाई को दर्शाती फिल्म। एक दूसरे शख्स ने लिखा- रोंगटे खड़े हो गए, आंख खोलने वाली फिल्म है। एक और शख्स ने कहा- बहुत ही साहसी कहानी।
पढ़ें :- VIDEO-पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- अगर अमेरिका को सच में है इंसानियत में विश्वास तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी करे 'किडनैप'
फिल्म की बात करें तो ये टीजर के रिलीज के बाद से ही इस फिल्म ने फैंस का ध्यान खींचा है। फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का टाइटल छत्तीसगढ़ के जिला बस्तर के नाम पर रखा गया है। इसका टाइटल बस्तर-द नक्सल स्टोरी (Bastar-The Naxal Story) है। फिल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन कर रहे हैं, जबकी इसे विपुल अमृतलाल शाह प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अदा शर्मा के अलावा राइमा सेन, इंदिरा तिवारी और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे।