Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. बथुआ के पूरी बनाने की रेसिपी, देखें पूरी विधि

बथुआ के पूरी बनाने की रेसिपी, देखें पूरी विधि

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Bathua ke Parathe: बथुआ के पूरी सर्दियों के मौसम में पसंदीदा पराठों में से एक हैं।  यह साथ में काफी लजीज होता है और बच्चों से लेकर बड़ों तक में पसंद किया जाता है| इसको आप हरी चटनी लाल चटनी के साथ गरमागरम खा सकते हैं|

पढ़ें :- Aate ka Samosa: शाम की चाय के साथ सर्व करें गर्मा गर्म गेहूं के आटे का समोसा, ये है इसकी बेहद आसान रेसिपी

बथुआ-1 कप (पत्ती को तोड़कर धो लें)

आटा-2 कप

तेल- 4 चम्मच

पानी-1 कप

पढ़ें :- Daliya ki idli: डायबिटीज के मरीजों के लिए ही नहीं सभी के लिए बेहद फायदेमंद होती है दलिया, ट्राई करें दलिया की इडली की रेसिपी

हरी मिर्च, लहसुन और अदरक जरूरत के अनुसार बारिक कटा हुआ

जीरा- ½ चम्मच

नमक- ½ चम्मच

सबसे पहले हम बथुए की पत्ती को तोड़कर उसको अच्छे से धो लें | उसको बारीक काटकर हल्का बोल कर दें एक एक कटोरा ले उसमें दो कप आपक पानी हरी मिर्च लहसुन और अदरक का पेस्ट जीरा और नमक डालकर अच्छे से घूस ले| उसके बाद एक कड़ाही में तेल गरम करें और छोटी छोटी बूरिया डालकर चले आपके सामने तैयार है गरमा गरम पूरी|

पढ़ें :- Mithi Daliya: बच्चों को डेली ब्रेकफास्ट में दें एक कटोरी मीठी दलिया सेहत और स्वाद से होती है भरपूर, ये है बनाने का तरीका
Advertisement