Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI ने धोनी को सौंपा स्टीफन फ्लेमिंग को मनाने का काम; भारत को जल्द मिल सकता है नया हेड कोच

BCCI ने धोनी को सौंपा स्टीफन फ्लेमिंग को मनाने का काम; भारत को जल्द मिल सकता है नया हेड कोच

By Abhimanyu 
Updated Date

Stephen Fleming and MS Dhoni: भारत की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच की तलाश अभी भी जारी है। जिसके लिए अब बीसीसीआई को एमएस धोनी (MS Dhoni) की जरूरत पड़ने वाली है। खबर है कि बीसीसीआई धोनी के माध्यम से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) को साधने की कोशिश में है। धोनी, बीसीसीआई और सीएसके मैनेजमेंट के बीच सेतु का काम कर सकते हैं।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद भारत के हेड कोच बनने के लिए बीसीसीआई (BCCI) की पहली पसंद है। सूत्रों की मानें तो फ्लेमिंग ने आईपीएल के शुरुआती दौर में बातचीत के दौरान लंबे और थकाने वाले शेड्यूल का हवाला देते हुए बोर्ड (BCCI) को स्पष्ट कर दिया था कि वह टी-20 में अपने छोटे-छोटे कोचिंग कार्यकाल से काफी खुश हैं। इसके बाद बोर्ड ने जस्टिन लैंगर (Justin Langer), गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) से संपर्क किया गया। हालांकि, फ्लेमिंग के साथ भी चर्चा जारी है।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने न नहीं कहा है, उन्होंने अनुबंध की अवधि के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है, जो कुछ भी असामान्य नहीं है। यहां तक कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी शुरुआत में उत्सुक नहीं थे। बाद में उन्हें मना लिया गया। अगर फ्लेमिंग के साथ भी ऐसा ही हुआ तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए और यह काम एमएस धोनी (MS Dhoni) से बेहतर कौन कर सकता है?’

बता दें कि न्यूजीलैंड टीम के लिए 303 मैच में कप्तानी कर चुके स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल की शुरुआत से ही धोनी करीबी रहे हैं। 2008 में आईपीएल के ओपनिंग एडिशन में फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बतौर ओपनर शुरुआत की थी और वह 2009 से टीम की कोचिंग करने लगे। जब सीएसके को दो साल के लिए निलंबित किया गया था तब वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम का हिस्सा थे।

फ्लेमिंग आईपीएल में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले कोच हैं। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी की मेजर लीग क्रिकेट (यूएसए) में टेक्सास सुपर किंग्स और एसए20 (दक्षिण अफ्रीका) में जॉबर्ग सुपर किंग्स के इनचार्ज भी हैं। वह द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते हैं। ऐसे में बोर्ड को उम्मीद है कि धोनी, फ्लेमिंग को मनाने का काम करेंगे।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
Advertisement