BCCI Meeting: टी20 विश्व कप में मिली हार और आगामी वनडे विश्व कप को लेकर बीसीसीआई ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर आज एक अहम मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए। इस मीटिंग में टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, पूर्व चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण शामिल रहे।
पढ़ें :- Vinod Tawde Video : महाराष्ट्र चुनाव में BJP नेता विनोद तावडे पर पैसे बांटने का आरोप, बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा
इस बैठक में अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर चर्चाएं हुईं। इसके साथ ही रणनीति भी बनाई गई। इस रणनीति में विश्व कप को ध्यान में रखते हुए आईपीएल 2023 से कुछ बड़े और अहम खिलाड़ियों को आराम देने पर भी विचार किया गया। बताया जा रहा है कि इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के नाम पर विचार किया गया। कहा जा रहा है कि आईपीएल 2023 में इन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
इसके साथ ही बार—बार खिलाड़ियों के चोटिल होने के मुद्दे पर भी बात हुई। दरअसल, बीते काफी दिनों से भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा चोटिल चल रहे हैं।