BCCI President: बीसीसीआई को नया अध्यक्ष मिल गया है। रोजर बिन्नी अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन गए हैं। सौरव गांगुली की जगह अब रोजर बिन्नी कमान संभालेंगे। आज मुंबई के ताज होटल में हुई बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगी। आईए जानते हैं कि बीसीसीआई का नए अध्यक्ष के बारे में…
पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी
पाकिस्तान के खिलाफ नेशनल टीम में किया डेब्यू
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी का जन्म कर्नाटक में हुआ था। वो भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले पहले एंग्लो इंडियन खिलाड़ी थे। इन्होंने 1977 में कर्नाटक टीम के लिए केरल के खिलाफ 211 रनों की दमदार पारी खेली थी। वहीं, 1979 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला आखिरी मैच
रोजर बिन्नी भारतीय टीम के लिए 27 टेस्ट और 72 वन-डे मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 9 अक्टूबर 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बता दें कि,बिन्नी ने मुंबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में माजिद खान, जहीर अब्बास और जावेद मियांदाद को शुरूआती ओवर्स में ही आउट कर दिया था।
1983 वर्ल्ड कप में भी निभाई अहम भूमिका
रोजर बिन्नी 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टीम में अहम् भूमिका निभाई। बिन्नी वर्ल्ड कप में हाईएस्ट विकेट टेकर थे। बिन्नी ने टूर्नामेंट में 18 विकेट लिए।