Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI ने ICC पर डाला दबाव, कहा- नहीं होना चाहिए Kashmir Premier League

BCCI ने ICC पर डाला दबाव, कहा- नहीं होना चाहिए Kashmir Premier League

By प्रिन्स राज 
Updated Date

 Kashmir Premier League : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी(PCB) ने एक ऐसे टी20 लीग को अनुमति दी है, जो कि भारत और पाकिस्तान की विवादित जमीन यानी गुलाम कश्मीर(GULAM KASHMIR) में खेला जाना है। कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) के नाम से आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की शुरुआत 6 अगस्त से होनी है, लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ(BCCI) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी(ICC) का दरवाजा खटखटाया है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

बीसीसीआइ ने आइसीसी को कश्मीर प्रीमियर लीग(KPL) को लेकर पत्र लिखा है। बीसीसीआइ ने आइसीसी से छह अगस्त से शुरू होने वाले पाकिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट कश्मीर प्रीमियर लीग (केपीएल) को मान्यता नहीं देने का आग्रह किया है, क्योंकि इसका आयोजन गुलाम कश्मीर में हो रहा है।

Advertisement