Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Side effects of eating Pickles: अचार का करते हैं अधिक सेवन तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये दिक्कतें

Side effects of eating Pickles: अचार का करते हैं अधिक सेवन तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये दिक्कतें

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Side effects of eating Pickles: शायद ही कोई महिला हो जो अचार का नाम सुनकर मुंह में पानी न आए और खट्टापन वाली चटकार न आए…कई महिलाओं को आचार और खट्टा खाने का खूब शौक होता है। आमतौर से दाल चावल, खिचड़ी या फिर तहरी आदि के साथ आचार (Pickles) का एक जरा सा टुकड़ा खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

Image Source Google

पर क्या आप जानते है अधिक स्वाद के चक्कर में आचार का सेवन शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। अचार जिस तरह से बनाया जाता है उसमें पोषक तत्व कम हो जाते है। अचार (Pickles)  बनाने के लिए फलों और सब्जियों को काट कर धूप में सुखाया जाता है।

Image Source Google

हाई ब्लड प्रेशर और अन्य क्रोनिक बीमारियों की वजह

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

इसके बाद फलों और सब्जियों को धूप में सुखाने से इसमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट हो जाते है। सुखने के बाद इसमें नमक का लेप लगाया जाता है। अचार में सोडियम प्राकृतिक क्रिया के माध्यम से ब्लड प्रेशर बढ़ाता है। एक्स्ट्रा सोडियम क्लोराइड के सेवन का डेली सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर और अन्य क्रोनिक बीमारियों की वजह हो सकता है।

Image Source Google

अचार (Pickles)  बनाने के लिए सब्जियों और फलों को तेल में डुबोकर अचार बनाया जाता है

अचार (Pickles)  में नमक के अधिक इस्तेमाल होने के कारण सोडियम की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे वाटर रिटेंशन, पेट में सूजन, हाई ब्लड प्रेशर और किडनी दिक्कत हो सकती है। इतना ही नहीं अचार बनाने के लिए सब्जियों और फलों को तेल में डुबोकर अचार (Pickles)  बनाया जाता है।यही तेल कोलेस्ट्रॉल स्तर को बढ़ा देता है। जिससे दिल से संबंधित दिक्कतें हो सकती है। साथ ही डेली अधिक मात्रा में अचार खाने से हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल लीवर को नुकसान पहुंचाता है।

पढ़ें :- Video-अस्पताल जाते समय महिला ने कार में साढ़े चार किलो के बच्चे को दिया जन्म, साहसी क्षण कैमरे में कैद
Advertisement