Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Beach In Winter : ये समुद्र तट ठंड में सैलानियों के लिए स्वर्ग है, व्यंजन और मनोरंजन का आनंद उठाएं

Beach In Winter : ये समुद्र तट ठंड में सैलानियों के लिए स्वर्ग है, व्यंजन और मनोरंजन का आनंद उठाएं

By अनूप कुमार 
Updated Date

Beach In Winter : सर्दियों में धूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए देश के कुछ समुद्र तट लोकप्रिय है। पर्यटन के लिए मौसम बहुत मायने रखता है। समुद्री लहरों और खिली -खिली नर्म धूप पर्यटकों का आनंद दोगुना कर देती है। सर्दियों में  धूप सबसे प्‍यारी लगती है। असल में धूप है ही शरीर के लिए इतनी जरूरी कि उसके बिना हेल्‍दी लाइफ की कल्‍पना ही नहीं की जा सकती।

पढ़ें :- Visa Free Entry Countries For Indians : भारतीय पर्यटकों की इन देशों में है Visa Free एंट्री, जानें विस्तार से

1.कन्‍या कुमारी भारत की सबसे खूबसूरत बीचों में से एक गिनी जाती है. भारत के सुदूर दक्षिण में स्थित ये बीच अपने नीले पानी और सफेद काले किनारों की वजह से सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है। सर्दियों में ये जगह काफी खूबसूरत दिखती है।

2.अगर आप समुद्री लहरों के साथ दिनभर सूरज की धूप, बालू और सर्द रात को एन्‍जॉय करना चाहते हैं तो आप गोकर्ण बीच पहुंचें। ये जगह सूर्यास्‍त के लिए काफी मशहूर है।

3.वरकला बीच केरल में स्थित है, जो अपने खूबसूरत, शांत माहौल के लिए जाना जाता है। यहां आप डाइविंग, अंडरवॉटर एडवेंचर को भी एन्‍जॉय कर सकते हैं।

पढ़ें :- Train Ticket Booking Rules: रेलवे ने बदल दिये ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम; अब सिर्फ इतने दिन पहले ही करवा पाएंगे रिजर्वेशन
Advertisement