खूबसूरत और बेदाग चेहरे का सपना हर महिला का होता है। इसके लिए महिलाएं न जाने क्या क्या जतन नहीं करती। घरेलू उपाय से लेकर महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्टों का इस्तेमाल करती है। आज हम आपको चेहरे की झाइयों और दाग धब्बों से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप कई स्किन संबंधित समस्याओं से निजात पा सकती है।
पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें
इसके लिए आप नींबू का इस्तेमाल भी कर सकती है। एक कटोरी में नींबू के रस में शहद मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें। फिर चेहरे को धो लें।
कच्चा आलू का भी कर सकती है इस्तेमाल
एक कच्चा आलू को आधा काट लें। कटे हुए हिस्से में कुछ बूंद पानी की डालें। इसके बाद आलू को सर्कुलर मोशन में चेहरे पर रगड़े। करीब दस मिनट के बाद हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो लें।
एलोवेरा जेल भी है फायदेमंद
अब एलोवेरा जेल में नींबू की कुछ बूंदे मिला लें। सबसे पहले चेहरे को धो लें और साफ कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे चेहरे की झाइयां कम होती हैं।