Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Bela Phool Ke Chamatkaar : ये सफेद फूल खोल देते हैं आपकी किस्मत का दरवाजा, जानें इनके बारे में

Bela Phool Ke Chamatkaar : ये सफेद फूल खोल देते हैं आपकी किस्मत का दरवाजा, जानें इनके बारे में

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bela Phool Ke Chamatkaar : फूल खुशबू भी देते और चमत्कार भी करते है। बेला का फूल आधी रात को अपनी खुशबू फैलाता है। भगवान भोलेनाथ को भी बेला   का सफेद फूल चढ़ाया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि महादेव को सफेद फूल चढ़ाने से  सुंदर और गुणवान पत्नी मिलती है।बेला को अरेबियन जैस्मिन भी कहते हैं. यह गर्मियों में खिलने वाला पौधा है। इसे अगर आप घर पर लगाना चाहते हैं तो या तो इसे नर्सरी से खरीद सकते हैं या किसी बड़े पौधे की कटिंग से भी इसे आसानी से लगा सकते हैं इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। आइये जानते है भगवान भोलेनाथ को चढ़ाये जाने वाले सफेद फूलों के चमत्कार के बारे में।

पढ़ें :- Diwali Pujan Shubh Muhurat: जानिए कब है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त? इस तरह करें पूजा-अर्चना

यदि आप चाहते हैं कि आपका पुत्र अपने परिवार तथा कुल का नाम दुनिया में रोशन करे, तो आपको धतूरा और उसके फूल से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।

आप यदि चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा धन संपदा बनी रहें, तो आपको हरसिंगार के फूलों से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।

 

 

पढ़ें :- 31 अक्टूबर 2024 का राशिफल: इन रशियों पर दीवाली के दिन बरसेगी कृपा, पूरे होंगे सभी बिगड़े काम
Advertisement