Bela Phool Ke Chamatkaar : फूल खुशबू भी देते और चमत्कार भी करते है। बेला का फूल आधी रात को अपनी खुशबू फैलाता है। भगवान भोलेनाथ को भी बेला का सफेद फूल चढ़ाया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि महादेव को सफेद फूल चढ़ाने से सुंदर और गुणवान पत्नी मिलती है।बेला को अरेबियन जैस्मिन भी कहते हैं. यह गर्मियों में खिलने वाला पौधा है। इसे अगर आप घर पर लगाना चाहते हैं तो या तो इसे नर्सरी से खरीद सकते हैं या किसी बड़े पौधे की कटिंग से भी इसे आसानी से लगा सकते हैं इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। आइये जानते है भगवान भोलेनाथ को चढ़ाये जाने वाले सफेद फूलों के चमत्कार के बारे में।
पढ़ें :- 05 जनवरी 2025 का राशिफलः आज बिजनेस में फायदा होगा...रविवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी कृपा
यदि आप चाहते हैं कि आपका पुत्र अपने परिवार तथा कुल का नाम दुनिया में रोशन करे, तो आपको धतूरा और उसके फूल से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
आप यदि चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा धन संपदा बनी रहें, तो आपको हरसिंगार के फूलों से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।