Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Indian market में लॉन्च हुई बेहतरीन Electric car, फीचर्स और कीमत ने उड़ाए होश

Indian market में लॉन्च हुई बेहतरीन Electric car, फीचर्स और कीमत ने उड़ाए होश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

इंडियन मार्केट (Indian market) में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में निरंतर विस्तार होने लगा है. इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट (Segment of electric cars) में भी पिछले कुछ वक़्त में कई मॉडल्स देश में पेश हो चुकी है. लेकिन फिलहाल देश में इन कारों का मूल्य बहुत अधिक हैं, जिससे बहुत सारे लोग चाहते हुए भी इन्हें नहीं खरीद पाते.

पढ़ें :- Kia India Exports : किआ इंडिया ने 1 लाख CKD यूनिट्स का किया निर्यात , विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया

आपको बता दें, इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में, जिनकी गिनती देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों (Electric cars) में होती है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट देख सकते है.

MG ZS EV

MG की यह 5 सीटर कार 51.3 kWh की बैटरी पैक के साथ आ रहा है. यह कार 2 वेरिएंट्स में पेश की जा रही है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिल रहा है. यह कार एक सिंगल चार्ज में 416 km तक की रेंज भी दी जा रही है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 22.58 लाख रुपये से शुरू होती है.

Tata Nexon EV Max

पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक  लांच , जानें कीमत और खासियत

यह टाटा नेक्सन EV (Tata Nexon EV) का एक अपडेटेड वर्जन (Updated Version) है. जो कि एक बड़े बैटरी पैक के साथ दिए जा रहे है. इस इलेक्ट्रिक कार का एक्स शोरूम मूल्य 17.74 लाख रुपये से शुरू होती है. यह कार ढेर सारे एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ आती है. यह कार एक बार चार्ज करने पर 437 km तक की रेंज देने का कार्य भी कर रहे है.

 

Advertisement