Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bhadohi Carpet Expo 2023 : सीएम योगी बोले- ‘भदोही में पहले भय और आतंक का माहौल था आज लग रहा है अन्तर्राष्ट्रीय मेला’

Bhadohi Carpet Expo 2023 : सीएम योगी बोले- ‘भदोही में पहले भय और आतंक का माहौल था आज लग रहा है अन्तर्राष्ट्रीय मेला’

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bhadohi Carpet Expo 2023 :  यूपी (UP) के भदोही जिले (Bhadohi District) में सीएम योगी (CM Yogi) ने बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला इंडिया कार्पेट एक्सपो (International Carpet Fair India Carpet Expo) का सोमवार को शुभारंभ किया है। भारतीय कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (CIPC) ने अनौपचारिक रूप से रविवार को कार्पेट एक्सपो (Carpet Expo) का शुभारंभ किया, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज फीता काटकर कार्पेट एक्सपो Carpet Expo) का शुभारंभ किया। वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान (Textile Industry Minister Rakesh Sachan) बोले कि सभी कालीन उद्यमियों की समस्याओं का समाधान होगा। आज सभी के साथ बैठकर बात होगी।

पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने कार्पेट एक्सपो Carpet Expo) का शुभारंभ करने के बाद कहा कि पहले भदोही में भय और आतंक का माहौल था आज अंतराष्ट्रीय मेला लग रहा है। प्रदेश में हुनर को मंच देने का कार्य हो रहा है। भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी का क्षेत्र वस्त्र उद्योग का हब है, पहले भी उनमें हुनर था, लेकिन मंच नहीं मिल रहा था। कारीगरों को टेक्नोलाजी से जोड़ने के साथ मंच देने की आवश्यकता है। हमारी सरकार बोलती कम और काम ज्यादा करती है।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज

जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन (Superintendent of Police Dr. Meenakshi Katyayan) ने रविवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इधर, कार्पेट एक्सपो में पहले ही दिन बायरों में खासा उत्साह देखा गया। सीईपीसी CIPC) के मुताबिक बायरों ने जमकर ऑर्डर दिए। कार्पेट एक्सपो में 272 निर्यातकों ने स्टॉल लगाया है। लगभग 65 देशों के कुल 500 से अधिक कालीन खरीदार अथवा उनके प्रतिनिधि पंजीकरण करा चुके हैं।

Advertisement