Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पोस्टर वार : भगवंत मान का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले- बड़े-बड़े अहंकारी आए और चले गए, लोकतंत्र में सबको पोस्टर लगाने का है हक

पोस्टर वार : भगवंत मान का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले- बड़े-बड़े अहंकारी आए और चले गए, लोकतंत्र में सबको पोस्टर लगाने का है हक

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  दिल्ली की सियासत में आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा (BJP) एक बार फिर खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) पहले रेल के डिब्बे में चाय बेचते थे, उब उन्होंने रेल के डिब्बे ही बेच दिए। उन्होंने देश को सेल पर लगा रखा है। पोस्टर मामले को लेकर बोले कि लोकतंत्र में सबको पोस्टर लगाने का हक है। बड़े-बड़े अहंकारी आए और चले गए।

पढ़ें :- हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा...महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बोले पीएम मोदी

भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने  कहा कि हमारी कोई उनसे दुश्मनी थोड़ी है क्या लेना देना Modi जी से। हमसे आने वाली पीढ़ियां जब पूछेंगी कि जब देश बिक रहा था तो आप क्या कर रहे थे? हम आंख में आंख डालकर बोलेंगे कि आवाज़ तो हमने उठाई थी। देश को बेचने वाले ही देश की चादर पकड़ कर खड़े हैं और चोर जनता के बीच में से ढूंढ रहे हैं। इनसे देश की चादर छीन लो, फ़िर देखना इंसाफ़ कैसे होता है, एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे।

पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

भगत सिंह जी को चिंता थी कि आज़ादी के बाद देश किन हाथों में जाएगा। आज उनकी चिंता सही साबित हुई है, 75 साल बाद भी गलियां, सड़कें,नालियां वहीं रुके हुए हैं। वहीं PM को लगता है कि जबसे उन्होंने शपथ ली है तबसे देश आज़ाद हुआ है।

वहीं दिल्ली में प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर चिपकाने को लेकर हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने केंद्र सरकार और पीएम पर जमकर प्रहार किया। कहा कि पीएम मोदी (PM Modi)  को नींद नहीं आने की समस्या है। उन्हें चिकित्सक को इसे दिखवाना चाहिए और इसकी दवा लेनी चाहिए। नींद नहीं आने की वजह से वह चिड़चिड़े रहते हैं और सबको जेल में डाल रहे हैं।

इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP)  और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पोस्टर वार में आमने-सामने थी। बुधवार को जहां एक ओर दिल्ली में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर लगे थे उसके बाद गुरुवार को दिल्ली में ‘केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ’ के पोस्टर लगे देखे गए।

सीएम केजरीवाल बोले- जनता को अपने विचार रखने का पूरा अधिकार
इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली में मेरे खिलाफ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या खिलाफ अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न किया जाए।’मुख्यमंत्री ने दावा किया कि गुलाम भारत में तो अंग्रेज भी पोस्टर चिपकाने के जुर्म में एफआईआर नहीं करते थे, लेकिन ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ पोस्टर चिपकाने के आरोप में 24 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज हो गई।’ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।’ वे छह लोग गरीब आदमी हैं।’ इनते बड़े देश के प्रधानमंत्री को किस बात का डर है।’
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री सुबह से शाम तक गुस्से में रहते हैं, क्या उनकी तबीयत ठीक है। सीएम ने कहा कि मुझे एक बीजेपी वाला मिला। उसने कहा कि मोदी जी 18-18 घंटे काम करते हैं। सिर्फ तीन घंटे सोते हैं। मैंने पूछा तीन घंटे की नींद से काम कैसे चलता है। इस पर उसने कहा कि दैवीय शक्ति मिली हुई है। मैंने कहा ये दैवीय शक्ति नहीं नींद की बीमारी है। पीएम दिन भर गुस्से में रहते हैं। प्रधानमंत्री स्वस्थ रहे, तभी देश सुरक्षित रहेगा। सीएम ने प्रधानमंत्री से अपील की कि जिन छह लोगों को ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ पोस्टर लगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है उन्हें छोड़ दिया जाए।

Advertisement