कोलकाता। असम से बंगाल में गुरुवार सुबह प्रवेश करने के बाद कांग्रेस ने अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) के पूरे दिन के कार्यक्रम की घोषणा की थी। लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कूचबिहार (Cooch Behar) के बसीरहाट (Basirhat) में एक छोटी सभा और जिला मुख्यालय में एक ‘रोड शो’ करने के बाद ‘महत्वपूर्ण कारणों’ से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
हालांकि, उनके अचानक दिल्ली दौरे की वजह को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कांग्रेस नेता का कहना है कि पहले से ही यह तय था कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में प्रवेश करने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की यात्रा दो दिन 25 व 26 को स्थगित रहेगी। उसी अनुसार वे दिल्ली लौटे हैं।