मुंबई: बॉलीवुड फेमस स्टार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘द लेडी किलर’ (‘The Lady Killer’) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अब इस फिल्म के लीड रोल में भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) की इंट्री हो गई है।
पढ़ें :- सैफ अली खान पर अटैक करने वाले आरोपी ने मांगे एक करोड़ रुपये , सामने आई FIR कॉपी
आपको बता दें, इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Trade Analyst Taran Adarsh) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।
Taran Adarsh ने ट्वीट कर दी जानकारी
BHUMI PEDNEKAR CAST OPPOSITE ARJUN KAPOOR IN 'THE LADY KILLER'… #BhumiPednekar is the leading lady of #TheLadyKiller, which stars #ArjunKapoor in the lead… The thriller is directed by #AjayBahl… Produced by #BhushanKumar, #KrishanKumar and #ShaaileshRSingh. pic.twitter.com/iXklCxnH40
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2022
पढ़ें :- सिनेमा लवर डे पर मात्र 99 रुपए में दिखाई जाएगी 'इमरजेंसी', एक्ट्रेस ने फैंस को दी हैप्पी न्यूज
उन्होंने बताया है कि मेकर्स ने भूमि को फिल्म में अर्जुन के अपोजिट कास्ट किया है। अर्जुन के साथ भूमि फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। अजय बहल इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेश आर सिंह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।