Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Suicide in Bhopal : भोपाल में सामूहिक खुदकुशी का केस सामने आया, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

Suicide in Bhopal : भोपाल में सामूहिक खुदकुशी का केस सामने आया, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के रातीबड़ थाना इलाके में एक परिवार के सामूहिक खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मरने वालों में पति-पत्‍नी के अलावा दो बच्‍चे भी शामिल हैं। यह घटना शिव विहार कालोनी की है, जहां रहने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा (38) ने अपनी पत्नी रितु (35) और बेटा ऋतुराज (9) और ऋषिराज (3) के साथ खुदकुशी कर ली है। घर के एक कमरे में दंपती के शव फंदे पर लटके मिले। वहीं बच्‍चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से 4 पेज का एक सुसाइड नोट (Suicide Note)  मिला है, जिसमें आखिरी में एक स्माइली के साथ सारी फार आल लिखा है।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

जिसमें कर्ज से परेशान होने का जिक्र है। फांसी लगाने से पहले दंपती ने सुसाइड नोट (Suicide Note) को रिश्तेदारों के मोबाइल पर वाट्सएप (Whatsapp), टेलीग्राम एप (Telegram App) के जरिए भेजा था, जिसमें कर्ज की वजह से जान देने की बात लिखी गई है। फिलहाल पुलिस ने चारों शव कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट भी मिला है। एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे के मुताबिक पहले 8 साल और 3 साल के बच्चों को सल्फास की गोलियां दी गयीं और उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मृतक निजी इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन कुछ नुकसान होने के चलते उसने लोन लिया था। इस लोन का भुगतान वह समय पर नहीं कर पाया, जिसके कारण उसपर कर्जा बढ़ता चला गया और उसने यह जानलेवा कदम उठा लिया। सभी शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस मामले में फोन हैक कर ब्लैकमेलिंग की बात भी सामने आ रही है। पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट (Suicide Note)  मिला है, उसमें घर के बाकी सदस्‍यों से इस कृत्‍य के लिए माफी मांगी गई है और लिखा है कि शायद हमारे जाने के बाद सब अच्छा हो जाएगा। साथ ही निवेदन किया गया है कि हमारे जाने के बाद मेरे परिवार वालों को लोन के लिए परेशान न किया जाए। रिश्‍तेदारों या सहकर्मियों को भी परेशान न किए जाने का जिक्र है। साथ ही सुसाइड नोट (Suicide Note)में सभी का एक साथ सामूहिक दाह संस्‍कार (Mass Cremation) करने और पोस्‍टमार्टम न किए जाने की भी इच्‍छा व्‍यक्‍त की गई है।

Advertisement