Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ईडी की कार्रवाई पर भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना, कहा-BJP बौखला गई है और राजस्थान में वे हारेगी

ईडी की कार्रवाई पर भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना, कहा-BJP बौखला गई है और राजस्थान में वे हारेगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी की छापेमारी के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। एक दिन पहले ही ईडी ने राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के यहां ईडी ने छापेमारी की थी। इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन जारी कर पेश होने के लिए कहा है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेताओं की तरफ से लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, ईडी की छापेमारी से साफ है कि भाजपा बौखला गई है। राजस्थान में वो बुरी तरह से हारने जा रही है। 12 साल पुराना कोई केस है जिसे लेकर छापा डाला जा रहा है, इसका मतलब है कि वे हमें भटकाना चाहते हैं। यह तो उनकी बौखलाहट है, इसके अलावा कुछ और नहीं।

इस दिन होगी राजस्थान में वोटिंग
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का चुनाव आयोग ने बीते दिनों एलान किया था। पहले 23 नवंबर को वोटिंग की तारीख तय की गई थी। हालांकि, बाद में इसे बदल दिया गया है। अब 25 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके साथ ही तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।

 

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
Advertisement