Bicycle With Square Wheels: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अलग तरह की साइकिल देखने को मिल रही है। इस वीडियो में एक साइकिल के पहिए गोल नहीं बल्कि चौकोर दिख रहे हैं। यह सुनने में भले ही अजीब लग रहा है लेकिन यह सच है। वीडियो देखने के बाद आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक साइकिल में चौकोर पहिए देखे जा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। आइए हम आपको भी वीडियो दिखाते हैं।
How The Q created a bike with fully working square wheels (capable of making turns)
[full video: https://t.co/wWdmmzRQY3]pic.twitter.com/bTIWpYvbG1
— Massimo (@Rainmaker1973) April 11, 2023
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस अजीबोगरीब चौकोर पहियों वाली साइकिल का वीडियो लोगों के हैरान कर रहा है। असल में इस साइकिल का चक्का घूमता नहीं है बल्कि उस पर लगी रबड़ घूमती है, जिसकी मदद से साइकिल चलती है। वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।