व्हाइट हाउस (White House ) में स्टेट डिनर के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया की पूरी महफिल में हंसी के ठहाके गूंज उठें।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
दरअसल टोस्ट रेज के समय राष्ट्रपति बाइडन ने अपने दादा की दी गई एडवाइज को याद करते हुए कहा कि जब गिलास में शराब न हो तो टोस्ट कैसे रेज करें। बाइडन के बताया कि उनके दादा एंब्रोस फिनगैन कहा करते थे कि अगर आपको बिना शराब वाली टोस्ट रेज करनी है तो आपको इसे बाएं हाथ से करना चाहिए।
जब गिलास में शराब ना हो तो बाएं हाथ से उठाएं" जो बाइडेन ने PM मोदी से कहा, लग गए लोगों के ठहाके pic.twitter.com/K0kDD9oHpw
— princy sahu (@princysahujst7) June 23, 2023
पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी
आपको मजाक लग रहा होगा लेकिन ये हकीकत है। राषट्रपति बाइडन की इस बात को जैसे ही हिंदी अनुवादक ने बताया पूरी महफिल में हंसी गूंज उठी । बाइडन ने कहा कि जिल और मैने पीएम मोदी के साथ बेहतरीन समय बिताया।
उन्होने प्रधानमंत्री मोदी से कहा आपकी यह यात्रा काफी प्रोडक्टिव रही। आज हम भारत और अमेरिका की दोस्ती का जश्न मना रहे है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम लेडी जिल बाइडन का बेहतरीन और शानदार मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस शाम को दोनो देशों के लोगो की मौजूदगी ने बेहद खास बना दिया है। यह हमारी सबसे कीमती संपत्ति है। आपको बता दें कि बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी दोनो लोग ही शराब नहीं पीते हैं।