Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जहरीली शराब कांड में बड़ी कार्रवाई: तीन थाना प्रभारी समेत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब तक 10 की मौत

जहरीली शराब कांड में बड़ी कार्रवाई: तीन थाना प्रभारी समेत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड, अब तक 10 की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहरीली शराब का कहर कम नहीं हो रहा है। आगरा (Agra) में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की जान चली गयी है। पुलिस का रवैया इस मामले में शुरूआत से ही लापरवाही भरा रहा। मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन थाना प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।

पढ़ें :- IPL Match Today: लखनऊ वाले आज मांगेंगे MI की जीत की दुआएं; प्लेऑफ के लिए दावेदारी मजबूत करने उतरेगी SRH

इसके अलावा आबकारी विभाग के दो इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों के सस्पेंड की संस्तुति की गई है। बता दें कि, आगरा (Agra) के थाना डौकी में चार लोगों की शराब से मौत की बात सामने आयी थी। इसके साथ ही थाना ताजगंज में भी चार और शमशाबाद इलाके में दो लोगों की मौत हुई थी।

इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई,​ जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है। पुलिस अधिकारियों ने थाना डौकी के प्रभारी अशोक कुमार के साथ साथ दो सिपाही सोमवीर और जगजीत सस्पेंड किया हैं।

वहीं, थाना ताजगंज के प्रभारी उमेश त्रिपाठी के साथ चौकी इंचार्ज कुलदीप मलिक और सिपाही अरुण को सस्पेंड किया है। थाना शमसाबाद के थाना अध्यक्ष राजकुमार गिरि के साथ सिपाही उदय प्रताप और श्याम सुंदर को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही आबकारी विभाग के पांच कर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है।

पढ़ें :- Kaiserganj Lok Sabha Seat : भाजपा प्रत्याशी करणभूषण के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप
Advertisement