लखनऊ: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सीएम योगी ने राज्य की जनता को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राज्य के किसानों को बिजली के बिल में 50 फीसदी की रियायत देने की घोषणा की है। इससे हर साल यूपी पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) पर करीब 1,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा। इसके लिए सरकार UPPCL को अनुदान देगी।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
सीएम कार्यालय के अनुसार, सीएम योगी ने निजी नलकूपों के लिए बिजली के मौजूदा रेट में यह छूट देने की घोषणा की है। सरकार से अनुदान मिलते ही बिजली के मौजूदा रेट में संशोधन किया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के मीटर वाले कनेक्शन में 2 रुपए प्रति यूनिट से लगने वाला चार्ज घटकर एक रुपए हो जाएगा, जबकि फिक्स चार्ज 70 से कम होकर 35 रुपए हो जाएगा। वहीं, बगैर मीटर वाले बिजली कनेक्शन पर फिक्स चार्ज 170 से घटकर 85 रुपए हो जाएगा।
वर्ष 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष व पारदर्शी चयन प्रक्रिया एक चुनौती थी।
आज हमें एक साफ-सुथरी चयन प्रक्रिया प्रदेश में लागू करने में सफलता प्राप्त हुई है।
UPPSC द्वारा नवचयनित सभी नायब तहसीलदारों, प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को हार्दिक बधाई!
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2022
आपको बता दें, कि ऊर्जा की बचत वाले पंपों में जहां पहले 1.65 यूनिट के हिसाब से 70 रुपए के फिक्स चार्ज का भुगतान करना पड़ता था, वहीं, अब इस नए ऐलान के बाद यह घटकर 0.83 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से 35 रुपए ही लगेगा। वहीं, शहरों के निजी नलकूपों में यह दर 6 रुपए प्रति यूनिट से कम होकर 3 रुपए रह जाएगी। सीएम योगी की इस घोषणा से राज्य के 13 लाख लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
राजधानी लखनऊ में UPPSC द्वारा चयनित नायब तहसीलदारों, प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति-पत्र वितरण… https://t.co/XswVrqclhO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2022
पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल
बता दें कि कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी राज्य में 300-300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था। हालाँकि, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में मुफ्त बिजली देना कितना व्यवहारिक है, यह मुद्दा जरूर बहस का विषय है, लेकिन फिलहाल इसमें कटौती करके सीएम योगी ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत जरूर दी है।