नई दिल्ली। असम टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा (Assam TMC State President Ripun Bora) ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (National General Secretary Abhishek Banerjee) को लिखे पत्र में कहा कि असम टीएमसी (Assam TMC) में बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन कई बार-बार सामने आने वाले मुद्दों ने हमारी प्रगति में बाधा डाली है। जिसमें टीएमसी (TMC) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) की एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में देखना भी शामिल है।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
इस धारणा का मुकाबला करने के लिए, हमने कई सुझाव दिए हैं, जैसे कि राष्ट्रीय स्तर पर एक असमिया नेता की आवश्यकता, टॉलीगंज में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका (Bharat Ratna Dr. Bhupen Hazarika) के निवास को एक विरासत स्थल घोषित करना और कूच बिहार में मधुपुर सत्र को एक सांस्कृतिक केंद्र में बदलना। इन चिंताओं को दूर करने के लिए पिछले डेढ़ साल से आपसे और हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) दीदी से मिलने का समय लेने के मेरे लगातार प्रयासों के बावजूद, मैं असफल रहा हूं।