Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पटना लाठीचार्ज मामले में भाजपा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

पटना लाठीचार्ज मामले में भाजपा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली/पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) मार्च के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा नेता विजय सिंह की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को सुनवाई से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता के वकील वरुण कुमार सिन्हा ने याचिका के जरिए मामले की सीबीआई (CBI)जांच या फिर एसआईटी (SIT) के गठन की मांग की थी। यही नहीं इस मामले में मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पक्षकार बनाया गया थी। साथ ही मुख्य सचिव और डीजीपी (DGP)के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई थी।

पढ़ें :- संभल की जामा मस्जिद विवाद से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मायावती ने कहा- संज्ञान लें सुप्रीम कोर्ट और सरकार

इस याचिका के खारिज होने के बाद बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि 13 जुलाई को पटना के डाकबंगला चौराहे पर भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर हुआ था लाठीचार्ज, जिसमें कई नेता और एक सांंसद भी घायल हो गए थे, ज‍बकि एक भाजपा नेता विजय सिंह की मौत भी हो गई थी। भाजपा ने आरोप लगाया था कि लाठीचार्ज से उनकी मौत हुई है। हालांकि, पुलिस ने इस बात से इनकार कर दिया। वहीं, पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में भी लाठीचार्ज से मौत का जिक्र नहीं था। भाजपा ने पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट भी सवाल उठाए थे।

Advertisement