नई दिल्ली। यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट (Kaiserganj Lok Sabha Seat) से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh ) को महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment Case) के आरोपों में शुक्रवार को झटका लगा है। दिल्ली की अदालत ने उनकी ओर से दाखिल उस अर्जी को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि उनके ऊपर लगे आरोपों की और जांच की जाए। ऐसे में उन पर अब यौन उत्पीड़न केस (Sexual Harassment Case) में आरोप तय करने का रास्ता साफ हो गया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
अदालत के इस फैसले से बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh ) को लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है। भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी चाहती है कि बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh ) पर यदि कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ती है तो वह खुद चुनाव न लड़ें। इसकी बजाय परिवार के ही किसी सदस्य यानी पत्नी या बेटे को मौका दें।
ऐसी स्थिति में अदालत के फैसले के बाद अब लगता है कि बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh ) का टिकट भी कट सकता है। खुद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh ) के तेवर भी इसके संकेत दे रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों टिकट के सवाल पर कहा भी था कि जो भगवान राम चाहेंगे, वही होगा। यही नहीं उनका कहना था कि पार्टी ने अब तक दूल्हा तय नहीं किया है, लेकिन जिसे भी उतारा जाएगा, वह बड़ी जीत हासिल करेगा। उनके बयान में ‘जिसे भी उतारा जाएगा’ से यह अर्थ निकाला गया था कि शायद अब वह अपने अलावा परिवार के ही किसी सदस्य को लड़ाने के लिए तैयार हो गए हैं।
राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) की जज प्रियंका राजपूत की अदालत ने कहा कि अब बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh ) पर आरोप तय करने का फैसला 7 मई को होगा। इससे पहले 18 अप्रैल को ही अदालत फैसला सुनाने जा रही थी, लेकिन बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh ) की ओर से अपील की गई थी कि इस केस की और जांच की जाए। उनकी दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और अब उनकी अर्जी खारिज करने का आदेश दिया है।
अब बृजभूषण पर आरोप तय करने पर फैसला सुनाएगी अदालत
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh ) के खिलाफ चल रहे केस में आगे की कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में बृजभूषण ने खुद पर लगे यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोप को ही खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि जिस दिन छेड़खानी का आरोप एक महिला पहलवान ने उन पर लगाया है, उस दिन वह दिल्ली में ही नहीं थे।