Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण पूरे हो चुके हैं। दो चरणों के चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। खबर आ रही है कि, इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में अब भाजपा की जीत का रास्ता लगभग साफ होता दिख रहा है। दरअसल, सोमवार कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया। कांग्रेस प्रत्याशी के इस कदम के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में सियासी सरगर्मी फिर बढ़ गयी है।
पढ़ें :- Modi-Putin Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका
इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। pic.twitter.com/1isbdLXphb
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) April 29, 2024
कैलाश विजयवर्गीय ने पोस्ट की फोटो
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नाम वापसी के बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि, अक्षय का भाजपा में स्वागत है। साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स कर लिखा कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
अक्षय बम के घर बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अक्षय बम के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। पुलिस को आशंका है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बम के निवास पर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस दौरान तोड़फोड़ न हो, इसलिए पुलिस तैनात की गई है।