नई दिल्ली। मणिपुर कांग्रेस (Manipur Congress) के दिग्गज नेता गोविंददास कोंथौजम (Govinddas Konthoujam) रविवार को भाजपा (BJP) में शामिल हो गए। मणिपुर (Manipur) के सीएम एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा (BJP) की सदस्यता ली। मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Cogress) को ये बड़ा झटका लगा है। दरअसल, अगले साल वहां पर विधानसभा के चुनाव होने हैं।
पढ़ें :- IAS Transfer: UP में 10 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखिये लिस्ट
भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद कोंथौजम (konthoujam) ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा (BJP) के लिए समर्पित रूप से काम करूंगा। वहीं, भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय के अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। बता दें कि, गोविंददास कोंथौजम ने पिछले महीने मणिपुर विधायक के साथ-साथ एमपीसीसी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा था।